UPPSC Computer assistant 2025 notification out, आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू
UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ) मैं कंप्यूटर सहायक के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
UPPSC Computer assistant 2025 notification out
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर सहायक के पद के लिए विज्ञप्ति जारी की है , इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है।
Educational qualification
इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। तथा
इस मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा

आवेदन कब से कब तक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कंप्यूटर सहायक के पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन 1जुलाई 2025 से लेकर 1अगस्त 2025 तक कर सकते हैं ।
Age Criteria
उम्मीदवार के न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए एवं दिव्यांग उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए।
SC/ST और स्पोर्ट्स कोटे के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है।
पूर्व सैनिकों को सेना में की गई अवधि +3 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस
1.Written exam
2.Hindi Typing
3. Document Verification
4.Medical Test
How to Apply
आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर Apply पर क्लिक करें।
उसके बाद Authenticate With OTR शो होगा, अगर आपने OTR कर लिया है तो YES पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें वरना पहले OTR कंप्लीट करें ।
OTR अगर अपने कर लिया है तो अपना OTR नंबर डालते ही आपकी सारी व्यक्तिगत सूचनाएं शो हो जाएंगी
केवल जो डिटेल आपकी रह गई है वो ही भरें एंड फॉर्म सबमिट करते हुए फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखें ।
परीक्षा की योजना
कंप्यूटर सहायक सहायक के लिए प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में आयोजित की जाएगी तथा इसमें सफल अभ्यर्थियों को कुल रिक्त पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में होने वाली हिंदी टाइपिंग परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रथम चरण में होने वाली लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें 100 क्वेश्चन 100 मार्क्स के होंगे।
1.सामान्य हिंदी 25 प्रश्न 25 मार्क्स
2.सामान्य बुद्धि परीक्षण 25 प्रश्न 25 मार्क्स
3.सामान्य ज्ञान 25 प्रश्न 25 मार्क्स
4.कंप्यूटर ज्ञान. 25 प्रश्न 25 मार्क्स
IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT , आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू
Ssc MTS 2025 Notification Out, आवेदन 26 जून 2025 से शुरू
ISRO Notification For Scientist/Engineer Notification Out, Apply Before Last Date 14July 2025