ISRO Notification For Scientist/Engineer Notification Out, Apply Before Last Date 14July 2025

ISRO Notification For Scientist/Engineer Notification Out, Apply Before Last Date 14July 2025
Indian space research organisation (isro) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ISRO Notification For Scientist/Engineer Notification Out

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के द्वारा साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली गई है इच्छुक उम्मीदवार इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन कब से कब तक

इसरो के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2025 से लेकर 14 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ISRO Notification For Scientist/Engineer Notification Out



Educational Qualification

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E/B.TECH 65 प्रतिशत के साथ पास किया हो।

आयु
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए
SC/ST उम्मीदवार के लिए 33 वर्ष
O.B.C उम्मीदवार के लिए 31 वर्ष
तथा केंद्र सरकार के सेवारत कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग व्यक्ति भारत सरकार के आदेशानुसार आयु में छूट हेतु पात्र है।

Selection Criteria

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा ।

Exam Pattern

लिखित परीक्षा दो भागों में ली जाएगी।
Part 1 अभ्यर्थी से संबंधित विषय पर आधारित 80 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा जिसमें 1/3 एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा
Part 2 मैं 15 प्रश्न एप्टीट्यूड और एबिलिटी से संबंधित पूछे जाएंगे।
जिसमें Negative Marking नहीं होगी।

आवेदन कैसे करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।
इसरो के एन सी एस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें अपनी जरूर डिटेल करने के साथ-साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट् अपलोड करें तथा फीस जमा करें और फॉर्म प्रिंट करने के बाद अपने पास रखें ।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन


Apply Online

राजस्थान पटवारी आवेदन के अंतिम तिथि आज













Leave a Comment