IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT , आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू

IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT , आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू

IBPS (INSTITUTE OF BANKING PERSONAL SELECTION) ने PO/MT के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT

IBPS ने बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/ मैनेजमैंट ट्रेनी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 1जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन IBPS कीऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर कर सकते हैं।

आवेदन कब से कब तक

IBPS PO/MT के के लिए आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हैं तथा अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है।

IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT



EDUCATIONAL QUALIFICATION

IBPS PO/MT के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा

IBPS PO/MT के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए ।
Reserved catagory कैटिगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियम अनुसार दी गई है।

Selection process

IBPS PO/MT के लिए सिलेक्शन प्रोसेस निम्नानुसार है
प्री एग्जाम
मैंस एग्जाम
इंटरव्यू

How to Apply

उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/crppoxvjun25/ पर जाकर अपनी पूरी basic डिटेल भरें।
मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करें उसके बाद आवेदन फीस जमा करने के बाद फार्म का प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

Important dates For IBPS PO/MT

IBPS PO/MT के लिए प्री एग्जाम अगस्त 2025
IBPS PO/MT के लिए प्री एग्जाम रिजल्ट सितंबर 2025
IBPS PO/MT के लिए मैन एग्जाम अक्टूबर 2025
IBPS PO/MT के लिए मैन एग्जाम रिज़ल्ट नवंबर 2025
IBPS PO/MT के लिए पर्सनालिटी टेस्ट अक्टूबर /नवंबर 2025
IBPS PO/MT के लिए इंटरव्यू डेट दिसंबर 2025/जनवरी 2026
IBPS PO/MT के लिए प्रोविजनल एलॉटमेंट। जनवरी/फरवरी 2026

IBPS PO/MT के लिए participating Banks
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
यूको बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

IBPS PO/MT के लिए प्री एग्जाम पैटर्न
1.English language 30 question 30 marks
2. Quantitative Aptitude 35 question 35 marks
3.Reasoning Ability 35 question 35 marks

प्रत्येक सेक्शन के लिए 20-20 मिनट दिए जाएंगे तीनों में पास होना जरूरी है जिसके लिए कट ऑफ आईबीपीएस पर निर्धारित की जाएगी।

ऑफिशल नोटिफिकेशन


ऑनलाइन आवेदन लिंक



राजस्थान हाईकोर्ट 4th grade notification Out कब है लास्ट डेट


Sbi Po Notification out। कब है लास्ट डेट

























2 thoughts on “IBPS PO/MT NOTIFICATION OUT , आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू”

Leave a Comment