IB Recruitment For Acio II 3717 POST, आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू

IB Recruitment For Acio II 3717 POST, आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू

IB(Intelligence Bueoro) ने 3717 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

IB Recruitment For Acio II 3717 POST

इंटेलिजेंस ब्यूरो में मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के द्वारा assistant Central Intelligence officer (ACIO) ग्रेड 2 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

IB Recruitment For Acio II 3717 POST



आवेदन कब से कब तक

IB के ACIO II के पदों लिए आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हैं तथा इसके लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।

EDUCATIONAL QUALIFICATION

IB के ACIO II के पदों लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

Age Limit

IB के ACIO II के पदों लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होना जरूरी है।
ऊपरी उम्र सीमा में रिजर्वेशन कैटेगरी को आयु में छूट नियमानुसार देय है।

कैटेगरी वाइज पदों का वर्गीकरण

IB के ACIO II के पदों का वर्गीकरण कैटगरी के अनुसार निम्नलिखित है –
General – 1537 पद
EWS – 442 पद
OBC – 946 पद
SC – 566 पद
ST – 226 पद

सिलेक्शन प्रोसेस

IB के ACIO II के पदों के लिए सिलेक्शन। प्रोसेस निम्नानुसार है –
Tier 1 Exam – Objective base 100 marks MCQ exam
Tier 2 Exam – Descriptive Type paper of 50 marks
Tier 3 – Interview 100 marks

EXAM PATTERN FOR TIER1 EXAM
इसमें आपको कुल 100 क्वेश्चन मिलेंगे जो की पांच सेक्शन
A.Current affair 20 प्रश्न
B.General studies 20 प्रश्न
C.Numerical Aptitude 20 प्रश्न
D.Reasoning/Logical Aptitude 20 प्रश्न
E.English 20 प्रश्न

से होंगे, प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन एक नंबर का होगा का आपको कुल समय 1 घंटे का मिलेगा एवं नेगेटिव मार्किंग 1/4 होगा ।

How To Apply

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर
Apply online link पर क्लिक करके अपनी सभी डिटेल भरनी है तथा मांगे गए document को अपलोड करने के बाद फीस सबमिट करते हुए इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

अधिकतम जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें।


ऑफिशियल websites लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

राजस्थान VDO के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 कर दी गई है अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें





Leave a Comment