Bhel Notification Out For 515 post , आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू

Bhel Notification Out For 515 post , आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू

Bhel (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड) ने 515 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Bhel Notification Out For 515 post

BHEL( Bharat Heavy Electricals Limited) ने ARTISAN के 515 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कब से कब तक

BHEL( Bharat Heavy Electricals Limited) ने ARTISAN के 515 पदों के लिए आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 है।

Bhel Notification Out For 515 post



Education Qualification

उम्मीदवार 10वीं पास हो प्लस नेशनल ट्रेड certificate ( NTC/ITI) प्लस ,National apprenticeship certificate (NAC) होना चाहिए जिस ट्रेड में आप आवेदन कर रहे हो उसमें।

Age Criteria

Gen/EWS – 27 years
OBC – 30 years
SC/ST – 32 years
PWD/EX. serviceman को छूट नियमानुसार देय होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

BHEL( Bharat Heavy Electricals Limited) ने ARTISAN के selection दो स्टेज प्रोसेस के माध्यम से किया जाएगा
Stage 1 – Computer Based Examination (CBE) में
पास होने वाले उम्मीदवारों में से 1:5 के ratio में स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट (स्टेज2) किया जाएगा।
Stage 2 – Skill Test And Document Verification

How To Apply

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर recruitment section में जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करें ।
उस यूजर आईडी और password के माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म अपनी पूरी डिटेल भरते हुए complete करें।
भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

अधिकतम जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Indian Airforce Notification Out



Leave a Comment