RSSB RELEASED NOTIFICATION FOR LAB ATTENDANT , आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू
RSSB ने प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
RSSB RELEASED NOTIFICATION FOR LAB ATTENDANT
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के 54 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक उम्मीदवार RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से 11 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कब से कब तक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के पदों के लिए आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हैं तथा इसके लिए अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 है।
Education Qualification
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के पदों के लिए
1.किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड सेकेंडरी या उसके समतुल्य परीक्षा पास होना चाहिए
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
परीक्षा आयोजन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के पदों के लिए ऑफलाइन परीक्षा ओ . एम.आर आधारित आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
परीक्षा आयोजन की दिनांक की सूचना आयोग द्वारा अलग से दे दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें How To Apply
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के प्रयोगशाला परिचायक के पदों के लिए(LAB ATTENDANT) के पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट
http://rssb.rajasthan.gov.in
पर जाकर Recruitment Advertisement पर click करके Apply online link को क्लिक करके अथवा sso पर login करके http://sso.rajasthan.gov.in करके ।
अगर आवेदक द्वारा अभी तक OTR (ONE TIME REGISTRATION) नहीं कराया गया है तो पहले आवेदक को अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए OTR (ONE TIME REGISTRATION) कराना है।
उसके बाद sso के माध्यम से आवेदन करना है तथा मांगी सभी डिटेल को fill करने के बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करते हुए फाइनल सबमिट करना है उसके बाद प्रिंट निकाल कर अपने पास रखना है।
परीक्षा स्कीम
परीक्षा objective type questions based होगी।
इसमें कुल प्रश्न 120 होंगे जिसके लिए कुल मार्क्स 200 अंक होंगे तथा समय 2 घंटे का दिया जाएगा
1. सामान्य हिंदी। 20 प्रश्न
2. सामान्य अंग्रेजी 15 प्रश्न
3. सामान्य गणित 15 प्रश्न
4. राजस्थान का भूगोल 20 प्रश्न
5. राजस्थान का इतिहास,कला एवं संस्कृति 20 प्रश्न
6. भारतीय संविधान (5 प्रश्न) एवं
राजस्थान राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था (5प्रश्न)
7. सामान्य विज्ञान 5 प्रश्न
8. करंट अफेयर्स ( भारत – 5 प्रश्न , राजस्थान – 5 प्रश्न)
9. Basic computer 5 प्रश्न
अधिकतम जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन लिंक
Ssc Cgl notification 2025
DSSB ने कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है