Ssc MTS 2025 Notification Out, आवेदन 26 जून 2025 से शुरू
Staff selection commission (SSC) ने MTS और हवलदार के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
Ssc MTS 2025 Notification Out
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । तथा आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से प्रारंभ हो गई है इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 26 जून 2025 से आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कब से कब से कब तक
SSC MTS 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन 26 जून 2025 से लेकर 24 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं

Educational Qualification
SSC MTS 2025 के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना जरूरी है।
Physical Qualification
FOR MTS
पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 157.5 सेमी
पुरुषों का सीना 81 सेमी 5 सेमी फुलाव अलग से
महिला अभ्यर्थियों के लिए हाइट 152 सेमी तथा वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए
FOR HAVALDAR हवलदार के लिए
पुरुष अभ्यर्थी 1600 मीटर चलना होगा 15 मिनिट में
महिला अभ्यर्थी 20 मिनिट में 1 किलोमीटर चलना होगा ।
Age Criteria
For MTS
अभ्यर्थी कि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए
For हवलदार
अभ्यर्थी कि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए ।
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों कोआयु सीमा में 5 साल की छूट
OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट
फीस
SC/ST, महिला, विकलांग अभ्यर्थियों तथा अन्य आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क
अन्य उम्मीदवार 100 रुपए
How To Apply
सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर
Ssc MTS 2025 par क्लिक करने के साथ रजिस्ट्रेशन करें तथा अपनी सभी इनफॉर्मेशन के साथ फॉर्म भरें मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें
उसके बाद फीस जमा करते हुए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।
Selection process
लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा(PST)
शारीरिक efficiency परीक्षा(PET)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Scheme of written Exam
लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी जो कि उसी दिन 45 – 45 मिनिट की होगी ।
session I
i. Numerical and mathematical 20 प्रश्न 60 मार्क्स
Ability
ii. Reasoning Ability and problem 20 प्रश्न 60 मार्क्स
Solving
session 2
i.General Awareness 25 प्रश्न 75 मार्क्स
ii.English Language and 25 प्रश्न 75 मार्क्स
Comprehension
दोनों session के लिए 45 -45 minute दिए जाएंगे।
नोट
Session I में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है लेकिन
Session 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटा जाएगा
Mode of Selection
लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी session 2 तभी चेक किया जाएगा जबकि उम्मीदवार ने session 1 क्वालीफाई किया हो ।
लिखित परीक्षा में Session I and. Session II में अभ्यर्थी के लिए Minimum Qualifying Marks
1.For UR category Candidate 30%
2.For OBC/EWS Candidate 25%
3.All Other Categories 20%
ऑफिशल नोटिफिकेशन