Ssc Chsl Notification Out For 3131 Post , आवेदन 23 जून से शुरू

Ssc Chsl Notification Out For 3131 Post , आवेदन 23 जून से शुरू
Staff selection commission (SSC) द्वारा 3131 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Ssc Chsl Notification Out For 3131 Post

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10+2 भर्ती का नोटिफिकेशन 3131 पोस्ट के लिए जारी कर दिया है । इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2025 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Ssc Chsl Notification Out For 3131 Post



Educational Qualification

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना चाहिए ।
तथा
DEO (Data Entry Operator) की पोस्ट के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम में गणित विषय के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।

Age criteria

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 से लेकर अधिकतम उम्र 27 साल तक होनी चाहिए
आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार दी गई है ।

फॉर्म फीस

General/OBC/EWS – 100 रुपए
SC/ST/Female. No fees

आवेदन कब से कब तक

इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2025 से लेकर 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं ।

Selection process

इसमें सिलेक्शन के लिए तीन phase हैं
पहले phase में tier 1 एग्जाम होगा उसके बाद
Second phase में tier 2 एग्जाम होगा और फिर
Skill Test /Typing Test exam होगा ।

Tentative Exam Dates

Tier 1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर के मध्य होगी आयोजित किया जाएगा।

TIER 2 परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

HOW TO APPLY

अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर OTR (One Time Registration) करना है |
OTR करने के बाद 10+2 के लिए आवेदन करें तथा अपनी मांगी गई सभी जानकारी भरें ।
अपने फोटो तथा हस्ताक्षर uplaod करें उसके बाद फीस जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास रखें ।

Exam Pattern For Tier1 Exam

English language. 25 question. 50marks General awareness 25 question. 50marks
Quantitative Aptitude 25 question. 50marks
General Intelligence 25 question. 50marks

कुल 100 प्रश्न 200 नंबर के होंगे तथा 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए Negative Marking 1/4 रहेगी

ऑफिशल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन लिंक






















Leave a Comment