SBI PO Notification Out For 541 post , Form start from 24 june
SBI ने हाल ही में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 541 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।
SBI PO Notification Out For 541 post
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) 541 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 24 जून से स्टार्ट हो रहे हैं।

आवेदन कब से कब तक
Sbi PO के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2025 से लेकर 14 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Age Criteria
SBI PO के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 तथा 01.04.2025 तक 30 साल होनी चाहिए ।
अभ्यर्थी का जन्म 02.04.1995 से पहले का न हो तथा 01.04.2004 के बाद का जन्म न हो ।
अधिकतम उम्र सीमा में रिजर्वेशन कैटेगरी के नियमानुसार देय है।
Education Qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान /यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
How to Apply
सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट लिंक https://sbi.co.in/web/careers/current-openings
पर पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें तथा अपनी पूरी डिटेल भरें तथा मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करें उसके बाद फीस सबमिट करते हुए आवेदन का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें।
Selection process
उम्मीदवार का सिलेक्शन निम्नलिखित phase के अनुसार कियाजाएगा
Phase1 preliminary exam
Phase 2 main exam
Phase 3 psychometric test
Interview and group exercise
इन सब के बाद फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
Tentative Dates For Each Phase
Phase1 preliminary exam
जुलाई/अगस्त 2025 में प्री एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। तथा रिजल्ट अगस्त /सितंबर में जारी कर दिया जाएगा।
Phase 2 main exam
सितंबर 2025 में मैन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। तथा रिजल्ट सितंबर/अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा।
Phase 3 psychometric test
Interview and group exercise
अक्टूबर/नवम्बर 2025 में psychometric test
Interview and group exercise एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। तथा
फाइनल रिजल्ट नवम्बर/दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा।